
ranveer kapoor
आखिर बदतमीज़ दिल माने न , और माने भी कैसे जब सवाल जवानी बचाने का हो.
नवजवान जब बूढ़ा हो जाये तो क्या मुसीबत हो सकती है. जनिये- एक थेरेपी के बारे में क्रायोथैरेपी जो कि इस तरह होती है. इसमें फ्रीजिंग चेम्बर में नाइट्रोजन लिक्विड का प्रयोग करके थोड़ी देर के लिये शरीर के त्वचाकोण को जमा दिया जाता है.इसके परिणाम स्वरूप शरीर की त्वचा पर उम्र का प्रभाव बहुत कम हो जाता है.साथ- साथ में यह थैरेपी चोट व दर्द पीड़ा को जबरदस्त तरीके से समाप्त कर देती है. तो यह थेरेपी उम्र को जवान करने एवं पीड़ा खत्म करने में नं.एक है। हालीवुड एक्ट्रेस जेसिका अहवा और मशहूर फुटवाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो पूरे विश्व में क्रियोथेरेपी पूरे शरीर को स्वस्थ रखने का एक प्रकार का ट्रीटमेंट है. रोनाल्डो जैसी व कई अन्य नामचीन हस्तियां यह थेरेपी करवा रही है .
फिल्मी हस्तियों में संभवत: रणवीर कपूर पहले कम उम्र के सेलेब्रिटी है. जो यह थेरेपी करवाने लगे है. बहुत बड़ा रहस्य है कि आखिर रणवीर कूपर को इस थेरेपी की इस कम उम्र में क्यों जरूरत पड़ गई है कि वह बुढ्ढों वाली थेरेपी के जरूरतमंद हो गये है. यह बहुत ही सोच का विषय है.इसके फायदों में फाइन लाइन व रिंकल्स का खत्म होना, मसल्स कम करना, फैट कम करना आदि शामिल है.