ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत
Nov 24, 2019
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्ससण्डीला : सण्डीला कोतवाली इलाके में ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत हो गयी। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
मुरादाबाद के हिमगिरि कालोनी सिविल लाइन के रहने वाले नितिन गंगवार पुत्र लीलाधर गंगवार अपनी बलेनो कार से मुरादाबाद से लखनऊ जा रहे थे। सण्डीला बस अड्डा चौकी अंतर्गत डाकबंगले के पास सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने कार में भीषण टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि हादसे में कार सवार नितिन बाल बाल बच गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। नितिन ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।