कैरियर ट्रामा सेंटर में महिला सशक्तिकरण का किया गया आयोजन

रिपोर्ट :- सलमान खान , रीडर टाइम्स 
MINAKSHI POLICE
लखनऊ :- नारी सुरक्षा सप्ताह में एसएसपी दीपक कुमार ने निर्देश पर सीओ अलीगंज डा0 मीनाक्षी और मड़ियांव थाना प्रभारी राघवन सिंह व (NGO)चाइल्डहुड एण्ड इन्वेस्टमेंट एण्ड एक्सन ट्रेनिंग (चेतना) और कैरियर मेडिकल कॉलेज एवम् डेंटल के चेयरमैन अज़मत अली की मौजूदगी में कैरियर मेडिकल कॉलेज के सभागार परिसर में छात्राओं को सिखाए सुरक्षा के गुण।  इस दौरान छात्राओ को खुद की सुरक्षा के लिए दी गई ट्रेंनिग।
  क्षेत्राधिकारी आई.पी.एस . मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे . महिलाओं का किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा . जुग्गी- झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं के लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है . SHO को निर्देश दिए कि महिला उत्पीड़न को लेकर विशेष ध्यान दिया जाये .
उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के हृदय में पुलिस को लेकर जो डर -भय या नकारात्मक सोच है उसे मिलजुल कर दूर करना है .विद्यार्थियों के बीच रहकर काफी बाते शेयर की . इंस्पेक्टर मडियांव राघवन ने कहा कि महिला उत्पीड़न रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है .  आई.पी.एस . मीनाक्षी गुप्ता  ने महिलाओं और लड़कियों से अपील करी कि किसी भी तरीके की  कोई भी परेशानी हो तो उनसे संपर्क करे और उनकी समस्या का समाधान अवश्य किया जायेगा .