शुक्लागंज। राजधानी मार्ग स्तिथ बालाजी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर मे जिला अन्धता निवारण के लिए प्रत्येक बुधवार को नेत्र परीक्षण और ऑपरेशन का आयोजन किया जा रहा है।
राजधानी मार्ग स्तिथ बालाजी हॉस्पिटल मे जिला अन्धता निवारण की ओर से हर बुधवार को नेत्र परीक्षण और परीक्षण किया जा रहा है। जिसमें सैंकड़ों मरीज पहुंचकर योजना का लाभ उठा रहे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपा तिवारी ने बताया की लोगो में जागरूकता का अभाव है। यदि समय-समय पर लोग अपने आंखों का परीक्षण कराते रहे तो समस्या ज्यादा नही हो पाएगी। आंखे खराब होने की मुख्य वजह बताते हुये उन्होंने कहा कि मोबाइल चलाना, पास से टीवी देखना एवं उम्र के हिसाब से खान पान व शुगर आदि है। हर तीन माह मे शुगर को चेक कराते रहना चाहिए। एवं डॉक्टर से सलाह लेते रहना चाहिए। एक माह से चल रहे प्रत्येक बुधवार को हुए ऑपरेशन की संख्या अब तक पांच सौ पार कर चुकी है। इस अवसर पर डॉ. इमरान अपने सहयोगियों के साथ बराबर मरीजो की समस्या को समाधान करते रहे।
इस मौके पर डॉ. राजेश बाजपेई, बृजेश बाजपेई,राजू श्रीवास्तव, शरद कक्कड़,अनिल साहू,नीरज मिश्रा उपस्थित रहे।
बालाजी अस्पताल मे हो रहा नेत्र ऑपरेशन का आयोजन
Dec 06, 2019Comments Off on बालाजी अस्पताल मे हो रहा नेत्र ऑपरेशन का आयोजन
Previous Postरेप पीड़िता को जिंदा जलाया
Next Postसरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने के लिये आगे आ कर कार्य करे अधिकारी: जिला कलक्टर