Home देश गवरा देवी हत्याकांड संघर्ष समिति आज मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से जयपुर मिले
गवरा देवी हत्याकांड संघर्ष समिति आज मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से जयपुर मिले
Dec 11, 2019
रिपोर्ट :कैलाश सिवास ,रीडर टाइम्स
पाली : गवरा देवी हत्याकांड संघर्ष समिति के बैनर तले आज पाली गवरा देवी संघर्ष समिति द्वारा 2 1 समाज के प्रतिनिधि मडंल व सरगरा समाज के लोगो द्वारा आज दिनाँक 11 दिसम्बर को माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार
अशोक जी गहलोत व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात कर गवरा देवी हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की व बताया कि 4 दिसंबर को हुए .
निर्मम हत्याकांड मृतका के साथ दुष्कर्म कर धारदार हथियार मारा गया जिससे आज दिनांक 11दिसंबर तक इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है
इसलिए समाज में भारी रोष व्याप्त है कि कहीं सरगरा समाज को मजबूरन कोई उग्र आंदोलन ना करना पड़े व अगर समाज उग्र आंदोलन करता है तो उसकी सारी जवाबदारी प्रशासन व आप स्वयं मुख्यमंत्री महोदय की रहेगी
अभी तक प्रशासन व पुलिस महकमे द्वारा अभी तक ठोस जाँच कर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। प्रशासन द्वारा भी इस हत्याकांड में लीपापोती कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है व देसुरी चिकित्सा प्रशासन द्वारा रेप होने की आशंका से इनकार किया.
जबकि पाली जिला मुख्यालय पर पुनः मेडिकल बोर्ड द्वारा मेडिकल करवाने पर दुष्कर्म का प्रयास करना सिद्ध पाया गया इस मामले में देसूरी का चिकित्सा विभाग भी लीपापोती करने में लगा हुआ था अतः इस हत्याकांड में लीपापोती लिप्त पुलिस प्रशासन ,
प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की व पीड़ित परिवार को उचित रूप की आर्थिक मदद करने की मांग की जिस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने उचित से उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया व जल्द ही
इस हत्याकांड का राजफास करने का आश्वासन दिया और साथ ही साथ मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को इस मामले को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए ।
समाज के प्रतिनिधि मंडल को यह विश्वास दिलाया कि आपका यहां आना व्यर्थ नहीं जाएगा और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा और पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी
समाज के पार्षद बाबूलाल आर्य,प्रकाश चौहान, ललिता मोहित सोलंकी, चन्द्रकान्त मारू जिला महामंत्री कांग्रेस , लीला देवी,मंसाराम सोलंकी, दीपा राम ठाकरवास ,दौलतराम निप्पल,पटवारी किस्तुर देसूरी, sc st ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सरगरा खुडाला फालना
रमेश ठेकेदार माताजी गुड़ा ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन देने पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय पर विश्वास जताया की निष्पक्ष सीघ्र जांच कर मुजरिमो के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाएगा।