Home बहराइच राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की गोष्टी का सफल आयोजन
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की गोष्टी का सफल आयोजन
Dec 14, 2019
रिपोर्ट:- विनोद गिरि ,रीडर टाइम्सबहराइच : जनपद बहराइच के विकासखंड नवाबगंज में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर मुन्ना पाठक में गठित स्वयं सहायता समूह के दीदियों की आजीविका बढ़ाने हेतु केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान (CIMAP)लखनऊ के वैज्ञानिकों द्वारा मेंथा ,तुलसी एवं अन्य सगंध फसलों पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका प्रारंभ समूह प्रार्थना से हुआ।इस कार्यक्रम को CIMAP के डॉक्टर एच0 पी0 सिंह ,मनोज कुमार आदि सहित जिला मिशन प्रबंधक आजीविका मृगांक शेखर उपाध्याय ,एडीओ आईएसबी ,ब्लॉक मिशन मैनेजर संतोष कुमार एवं तीरथ राज ने संबोधित किया ।कार्यक्रम के समापन पर उक्त सगंध फसलों से संबंधित पत्रिका एवं साहित्य आदि वितरित किए गए जिसके परिणाम स्वरूप उपस्थित सभी दीदियों ने उत्साह पूर्वक बताए गए वैज्ञानिक तकनीक से उक्त खेती करने के लिए सहमति जताई।
उक्त कार्यक्रम में ग्राम सभा रामपुर मुन्ना पाठक के ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश सहित परमपुर के दर्जनों स्वयं सहायता समूह के सैकड़ों दीदी उपस्थित रही।विकासखंड नवाबगंज के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन प्रबंधक संतोष कुमार एवं तीरथराज
ने बताया कि उक्त कार्यक्रम कराए जाने से उपस्थित दीदीयों के आजीविका में सुधार होगा जिससे हमें विश्वास है कि गरीबी उन्मूलन में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा ऐसे कार्यक्रम भविष्य में अन्य ग्राम सभाओं में भी कराए जाएंगे जिससे सरकार के द्वारा संचालित उद्देश्यों एवं लक्ष्यों के अनुरूप सफलता प्राप्त की जा सके एवं योजना के मूल उद्देश्य प्राप्त हो सके।