Home राज्य उत्तरप्रदेश उन्नाव उन्नाव कांड में निष्पक्षता से हो जाँच व कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि तथा नागरिकता संशोधन बिल का किया समर्थन
उन्नाव कांड में निष्पक्षता से हो जाँच व कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि तथा नागरिकता संशोधन बिल का किया समर्थन
Dec 14, 2019
रिपोर्ट : विशाल , रीडर टाइम्सशुक्लागंज : उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के भाटन खेड़ा गांव मे पिछले दिनो रेप पीडिता को जिंदा जलाने का प्रयास व उसकी मौत जैसी दर्दनाक घटना पर राजधानी मार्ग स्थित कार्यालय में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पदम
औदीच्य एवं नगर अध्यक्ष सर्वेश दीक्षित और उनकी टीम ने अपना गहरा रोष जताया एवं सभी संगठन के युवाओं ने दो मिनट का मौन रखते हुए मोमबत्तियां जलाकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा सरकार से मांग की कि पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाए एवं दोषियों को सख्त से सख्त दंड दिया जाए।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पदम औदीच्य ने भाजपा सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल को संसद मे बिल पास करवाने पर जनता को बधाई दी एवम इसका पूर्ण समर्थन भी किया तथा सरकार से गुजारिश की कि इस पर भी ध्यान दे कि आज के समय प्रदेश की बेटियां एवं महिलाये सुरक्षित नहीं है और अब तो उन्हे सड़क पर चलने से भी डर लगने लगा है।
प्रदेश सरकार को शर्म आनी चाहिए कि इस तरह की घटनाएं लगातार समाज में अपराधियों के मन में कानून का खौफ खत्म कर रही हैं और जिसके कारण अपराधियों के मन में कानून का भय नहीं है तथा सिस्टम का भ्रष्ट व टालने वाला रवैया न्यायालय में सुनवाई तथा फैसले की देरी इसका बहुत बड़ा कारण है जिस प्रकार दिल्ली निर्भया केस में अभी तक आरोपी फांसी पर नहीं चढाये जा सके है ।
इसलिए जरूरत है इस सुस्ती को दूर कर ऐसे गंभीर मामलों में उचित साक्ष्य मिलने पर अपराधियों को सख्त से सख्त दंड देने की सजा दी जाए ताकि अपराधी भयभीत हो सकें और ऐसे मामलों में राष्ट्रपति से दया याचिका का समय नियत किया जाए तथा नारको टेस्ट,ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ कानून लागू करना आवश्यक है ताकि अपराधी बच ना पाए।। इस मौके पर स्वप्निल,आशीष,गौरव, सौरभ,शशांक,प्रवीण,पुष्पेंद्र,शिवांशु , प्रशांत,धर्मेंद्र,नितेश सहित पचासो लोग उपस्थित रहें ।