Home शाहबाद भारत विकास परिषद का लक्ष्य समाज और राष्ट्र का उत्थान:शशि भूषण
भारत विकास परिषद का लक्ष्य समाज और राष्ट्र का उत्थान:शशि भूषण
Dec 15, 2019
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अम्बरीष, मंत्री बसंत चुने गए
रिपोर्ट : श्यामजी गुप्ता , रीडर टाइम्सशाहाबाद : भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री शशि भूषण गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है। यह मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है।
श्री गुप्त ने ब्लॉक प्रमुख कक्ष में परिचय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इसका लक्ष्य वाक्य है – “स्वस्थ, समर्थ, सुसंस्कृत भारत”।समाज और राष्ट्र का उत्थान ही संगठन का लक्ष्य है।अवध प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय रहते हुए सेवा करना ही हमारा मकसद है।
लोग समृद्ध और सामर्थ्यवान जीवन जिएं।एवं सेवा करते हुए मानवीय जीवन को सार्थक बनाएं।प्रान्त संरक्षक मदनलाल अग्रवाल ने कहा कि परिषद के द्वारा गरीबों की के लिये सहायता केन्द्र पूरे देश मे चल रहे हैं।अवध प्रान्त की महासचिव अमिता जैन ने संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, और समर्पण पर प्रकाश डालते हुए भारत विकास परिषद की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
संगठन मन्त्री राजेश मल्होत्रा ने कहा कि परिषद से हर वर्ग को मानवीय परोपकार के लिए जोड़ना है।इस अवसर पर सर्वसम्मति से भारत विकास परिषद का अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना, सचिव बसंत गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, एवं महिला प्रभारी ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता को चुना गया।
इस परिचय कार्यक्रम में सैय्यद अंजुम आफाक,रमाकांत मौर्य, डॉ शिवम पाठक,रवींद्र शुक्ल, श्याम सिंह राठौर,वीरेन्द्र सिंह, राम प्रकाश राठौर,दीपू अवस्थी,अधिवक्ता आशीष पांडेय,प्रधान सुशील कुमार, अशोक यादव,आज़ाद सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य राम प्रताप राठौर,योगेंद्र यादव,सत्येंद्र श्रीवास्तव, अमिष गुप्ता
अनुराग श्रीवास्तव, संजीव राठौर व योगेश गुप्ता समेत अनेक संभ्रांत जन मौजूद रहे।ब्लॉक प्रमुख प्र.नवनीत गुप्ता ने सभी अतिथियों व अभ्यागतों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सचिव शशि भूषण गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर,राष्ट्रगीत से किया।समापन राष्ट्र गान से हुआ।