Home शाहबाद दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स वीक का तहसीलदार ने किया उद्घघाटन
दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स वीक का तहसीलदार ने किया उद्घघाटन
Dec 28, 2019
बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका:अवधेश कुमार
रिपोर्ट : श्याम जी गुप्ता , रीडर टाइम्सशाहाबाद : नगर के मोहल्ला अल्लाहपुर स्थित दक्ष इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार अवधेश कुमार द्वारा वेल बजाकर किया गया।स्कूल में सात दिवसीय खेलो का शुभारंभ सरस्वती बंदना से किया गया तदुपरांत अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।मुख्य अतिथि तहसीलदार अवधेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है।
खेलों के जरिए बच्चो के जीवन में अनुशासन,संघर्ष तथा चुनौतियों को सामना करने का विश्वास पैदा होता है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सभासद आलोक पाठक ने कहा कि स्पोर्ट्स वीक के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रूचि पैदा करते हुए उन्हें खेलों के महत्व से अवगत करवाना होता है
यह खेल हमे अनुशासन,संगठनसहयोग,साहस,विश्वास,सहनशीलता की शिक्षा देते है।खेल सप्ताह के अंतर्गत कबड्डी,खो-खो,चेस,वालीबाल,रेस 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर,400 मीटर रिले,लम्बी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा सभी प्रतियोगिताये चार सदनों में विभाजित की गई है।
खेलो के प्रथम दिवस कबड्डी प्रतियोगिता में हुए मुक़ाबले में जूनियर वर्ग में इलेक्ट्रान एवं प्रोटॉन सदन विजय घोषित किये गए और सीनियर वर्ग में पाजिट्रान एवं प्रोटॉन सदन विजयी रहे।
कार्यक्रम के अंत मे प्रबंधक प्रदीप कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल स्वस्थ मनोरंजन का उत्तम साधन है।खिलाड़ियों को खेल के मैदान में सबसे अधिक आनन्द की अनुभूति होती है।कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।