स्पीकर से कहा की जब सदन नहीं संभल रहा है तो मुझे बुला लेती

mulayam singh
नई दिल्ली :लोकसभा में सोमवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और लोकसभा स्पीकर के बीच तीखी नोकझोक हो गई .असल में मामला ये था की वाई यस आर कांग्रेस के कुछ सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्ज देने की मांग परनारे बाजी केर रहे थे इसी समय सपा सुप्रीमो खड़े होकर बोले “की अगर सदन नहीं सम्भल रहा है तो मुझे बुला लेती” इस पर स्पीकर ने जवाब देते हुए कहा की “सदन कैसे चलाना है ये किसी से सीखने की जरुरत नहीं है .
लोकसभा स्पीकर हँसी और बातचीत में बात को टालना चाहती थी लेकिन इस सपा प्रमुख नाराज हो गएऔर बोले की “मेरी बात को हंसी में मत टालिए,बड़े बड़े स्पीकर देखे है हमने “.इस बात पर स्पीकर नाराज हो गई है और बोली आप मुझसे इस तरह बात मत कीजिये.