संदीप प्रजापति
संवाददाता, रीडर टाइम्स
जहाँ एक तरफ देश के रखवाले हमारे प्रधान मंत्री जो स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत का नारा लगते रहते है सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्त्यनाथ अपने अधिकारियो को स्वछता का पाठ पढ़ाते रहते है लेकिन ये हवा हवाई बाते अधिकारियो को समझ में नहीं आती.
आप को बता दे कि योगी आदित्त्यनाथ मुख्यमंत्री बनते ही पहले स्लॉटर हाउस ( बूचड़खानों ) पर गाज गिरी थी, कोई भी मीट की दुकान खुले में नहीं चला सकता और मोहल्लों में भी नहीं चला सकता, इसके अलावा जो भी मानक है उन्ही केआधार पर काम करने के आदेश दिए गए थे,लेकिन क्या आप को लगता है ये हवा हवाई बाते इन मीट व्यापारियों को मानक केआधार पर प्रसाशन करा पा रहा है. आप को बता दें, जहाँ लखनऊ में हर एक अधिकारी रहता है वही खुले आम मोहल्लो में सूअर की मीट की दुकानों का व्यापार फल फूल रहा हैं, लेकिन शासन- प्रशासन को कुछ दिखाई नहीं देता? सूत्रों केअनुसार लखनऊ के डालीगंज क्रासिंग सीतापुर रोड के मोहल्ला पतौरा गंज में खुले आम सुगरो का घिनौना खेल देखने को मिलेगा, मोहल्ले के लोगो ने बताया कि ये धंधा बहुत जोरो से फल फ़ूल रहा है, मोहल्ले में सूअर-बाड़ा है, इस सूअर बाड़े से कई तरह की बीमारिया पैदा हो रही है, इस बाड़े से इतनी बदबू आती है कि मोहल्ले-वासियों का रहना दूभर हो गया है, लेकिन प्रशासन को कुछ दिखाई नहीं देता. लोगों ने कहा कि शासन-प्रशासन ने ये सूअर बाड़ा अगर नहीं हटवाया तो हम सड़क पर उतर कर सरकार का विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे , देखना यह है मोहल्ले-वासियों को कब तक निजात मिल पाती है.