रीडर टाइम्स डेस्क (प्राची सिंह )
कोरोना वायरस/रूस की चीन से सटी सीमाए सील मरने वालो की सख्या १३२ करीब ६०० मामलो की पुष्टि
कोरोना वायरस की दहशत दुनिया के अन्य देशो में तेजी फेल रही हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी हैं संक्रमण अगले 10 दिन में चरम पर पहुंच जाएगा जिसके स्वरूप बड़ी सख्या में मौते होगी |रूस ने चीन से लगती सीमाए सील कर दी हैं |तो ब्रिटेन जापान अमेरिका समेत दर्जनों देशो ने चीन अपने नागरिको को एअर लिफ्ट करना शुरू कर दिया हैं अथवा वापस बुलाने की तैयारी कर रहे हैं |श्रीलंका ने अपने २०४ छात्रों को वापस बुलाने के साथ चीनी नागरिको को एअरपोर्ट पर पहुंचते ही वीजा देने की सुविधा बंद कर दी हैं|दूसरी ओर जर्मनी में की पुष्टि हुई हैं |इनमे जर्मनी में सबसे पहले जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था जिसमे उसके सहकर्मी भी शामील हैं|रूस ने चीन से लगती तीन पूर्वी सीमाओं को ७ फरवरी तक बंद कर दिया हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बेरिस जॉनसन ने मंगलवार को कहा वे अपने देश के नागरिको की वापसी लिए मुकम्मल इंतजाम करेंगे |अमेरिका ने अपने नागरिको से चीन यात्रा पर पुनःविचार की अपील की हैं श्रीलंका में कोरोना वायरस से पीड़ित पहला मरीज मिलने के बाद वंहा की सरकार ने चीन के लोगो को आगमन के साथ वीजा ऑन अराइवल देना बंद कर दिया हैं|वायरस के डर से सेंसेक्स १८८ अंक टुटा कमजोर वैश्विक धारणा से सेंसेक्स मंगलवार को १८८ अंक टुटा गया कोरोना वायरस के तेजी फैलने और उसके वैश्विक आर्थिक प्रभाव की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई हैं |इससे बीएसई सेंसेक्स १८८.२६ अंक लुढ़ककर ४०.९६६.८६ अंक पर बंद हुआ |कारोबार के दौरान इसमें ४६३ अंक से अधिक का उतार-चढ़ाव आया |एनएसई निफ्टी ६३.२० अंक गिरकर १२.०५५.८० पर बंद हुआ सेंसेक्स की कंपनियों में एयरटेल सर्वाधिक ४.५५ फीसदी नुकसान में रहा|