चाकसू में सर्व समाज का 10 वा विवाह सम्मेलन संपन्न

 

संवाददाता (राहुल भारद्वाज)
रीडर टाइम्स

जयपुर:जयपुर के चाकसू कस्बे के शीतला माता मंदिर परिसर में सर्व समाज विवाह सम्मेलन न्यू जागृति सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा आयोजन किया गया जिसमें 43 नव वर-वधू विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधे विवाह सम्मेलन में जूता राम पंडित द्वारा महामंत्री सियाराम की धर्मपत्नी पुष्पा देवी के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन किया गया रसाल देवी ने सैकड़ों महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकाली संस्था प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल बड़ोदिया द्वारा आए हुए अतिथियों को माला व साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया वही सम्मेलन में वर वधु को मतदान पर जागरूक होने की सम्मेलन में शपथ दिलाई गई वह वर वधू को उपहार में 100 वर्ग गज का निशुल्क प्लाट दिया गया वह 300000 ऱू का दुर्घटना बीमा संस्था द्वारा दिया गया इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा, महिला जिला महामंत्री भाजपा मनोज सिंह डागर, डॉक्टर संजय बड़ोदिया, सुनील चौधरी, मुस्लिम महासभा जिला अध्यक्ष इकबाल भाटी, सहित सैकड़ों लोग सम्मेलन में मौजूद रहे|