गोपाल द्विवेदी (ब्यूरो चीफ)(हरदोई)
रीडर टाइम्स
हरदोई /जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशानुसार कल समस्त नगरीय एवं ग्रामीण पीएचसी पर मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से किया गया तथा मेला में चिकित्सकों द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी पर आने वाले बच्चों, पुरूषों, महिलाओं एवं धात्री बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह एवं दवाओं का वितरण किया गया।
मोहल्ला आलू थोक स्थिति पीएचसी पर आयोजित मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेला का उद्घाटन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा एस के रावत के साथ फीता काट कर किया। इस अवसर पर सुखसागर मिश्र ने मेला में आये मरीजों से वार्ता कि तथा चिकित्सकों से कहा कि सभी की उचित जांच कर दवायें उपलब्ध करायें, इसके उपरान्त नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ ने विभूति नगर पीएचसी पर जाकर स्वास्थ्य मेला की जानकारी ली।