संवाददाता( श्याम जी गुप्ता)
रीडर टाइम्स
• यदि आप मे कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो लक्ष्य हासिल करने में कभी अभाव व गरीबी आड़े नही आती है|
शाहाबाद के डाकबंगले में फ़िल्म सिटी बैनर तले निर्मित आईएएस मोटिवेशन फिल्म प्रीमियर शो का फीता काटकर शुभारम्भ करने का मुझे अवसर मिला।अपमान गरीबी व अभावों के बीच निरन्तर संघर्ष कर एक युवक के आई ए एस जैसे उच्च पद तक पहुंचने की प्रेणादायक कहानी है।फिल्म के मुख्य कलाकार शिवा शुक्ला ने अपने अभिनय से बेरोजगार युवकों को फ़िल्म के माध्यम से सन्देश दिया कि सफलता साधन सुविधा से नही बल्कि कुछ कर गुजरने के जनून से मिलती है।फ़िल्म के अन्य कलाकारों में साक्षी वर्मा अनुपम बाजपेई सौरभ पाठक मदन सिंह आदि का अभिनय भी सराहनीय रहा है।
समाज को एक नई दिशा देने वाली बेहतरीन फ़िल्म के लिए पूरी यूनिट को बधाई|