रिपोर्ट :- मंजू गुप्ता , रीडर टाइम्स
इलाहाबाद में 11 जनवरी से तीन दिवसीय शुरू होगा किसानो के हित के लिए आन्दोलन
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता द्वारा दिनांक 20 दिसम्बर दिन बुधवार समय सुबह के 10 बजे ए ब्लाक कॉमन हाल दारुसफा हजरतगंज लखनऊ में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई .
मौके पर मौजूद राष्ट्रीय महासचिव ललित त्यागी प्रदेश महासचिव निर्मल शुक्ला , मण्डल महासचिव देवकी दीक्षित , मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिंह लखनऊ , हरदोई जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण आर्या , उन्नाव जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद सिंह , मण्डल मीडिया प्रभारी योगेश त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी सोनू सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे . राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता द्वारा आर. के. मिश्रा को प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया .
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता द्वारा किसानो के हित के लिए अपने पदाधिकारियों से कहा कि किसानो की समस्याओं को सुने व उनके लिए ठोस कदम उठाये जाये . सरकार ने किसानो के लिए चाहे कर्जा माफ़ी या बिजती दर बढ़ोत्तरी या कोई और लालच हो सिर्फ छल ही किया गया .
इस विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को इलाहाबाद में आन्दोलन की शुरुआत होगी और सम्पूर्ण भारत वर्ष में किसानो के हित के लिए हमारा आन्दोलन तब तक चलता रहेगा जब तक हम किसानो में लिए सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती . उन्होंने कहा कि वह सरकार के खिलाफ विशाल आन्दोलन जारी रखेंगे . जो भी आन्दोलन का खर्चा आएगा वह स्वयं उठाएंगे . किसी भी किसान से एक भी रूपया नहीं लिया जायेगा .