संवाददाता विजय पाल वर्मा
रीडर टाइम्स
बलरामपुर/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बलरामपुर आर0सी0 प्रसाद ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रांे के बेरोजगार युवक/ युवतियों को स्वावलम्बी बनाने के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की जा रही है। बेरोजगारों को उद्योग लगाने के लिए विभाग के माध्यम से रु0 10.00 लाख तक के प्रोजेक्ट पर बैंक से ऋण स्वीकृत कराये जायेगें। प्रोजेक्ट लागत का 5 प्रतिशत उद्यमी का अंशदान तथा 95 प्रतिशत बैंक ऋण अनुमन्य होगा, जो नियमानुसार 5 वर्ष के लिए देना होगा तथा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी के रूप में शासन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इस संबन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट रानी धर्मशाला से संपर्क कर सकते है। योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऋण आवेदन पत्र दिनांक 15 फरवरी, 2020 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, बलरामपुर में जमा कर सकते है