विनोद गिरि संवाददाता बहराइच
रीडर टाइम्स
बहराइच 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय अगईया नानपारा के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने की मुखबिर की सूचना पर नेपाल से दो अलग-अलग रास्तों से कुछ सामान अवैध तरीके से भारत में आने वाला है। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सीमा चौकी रुपईडीहा प्रभारी सहायक कमांडेंट लालजी गरवा ने दो पेट्रोलिंग पार्टियां जिसके कमांडर सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार साथ में सुनील कुमार ,रमेश कुमार, संतोष, महिला सिपाही शिल्पा देवी तथा दूसरी टीम जिसके कमांडर मुख्य आरक्षी दिनेश सिंह, सदरूद्दीन टास, भगवंत सूतर ,मनीष कुमार और कुलदीप को मुखबिर द्वारा बताई हुई जगह पर भेजा। एक पार्टी पिलर संख्या 691/10 पर पहुंच कर कुछ देर इंतजार करने के बाद देखा कि एक व्यक्ति कुछ सामान मोटरसाइकिल पर लादकर नेपाल से भारत की ओर आ रहा है। उसे रोककर पूछताछ की तो घबराने लगा जिस पर जवानों ने मोटर साइकिल पर लदी हुई सफेद बोरी को चेक किया तो उसमें चाइनीज़ फेयर&लवली के 1740 पैकेट , लिपिस्टिक के 86 पैकेट बरामद हुए।
अभियुक्त की पहचान आवेश अहमद पुत्र मोबीन अहमद उम्र लगभग 32 वर्ष ग्राम बजाजा मार्केट रुपैडिहा जनपद बहराइच के रूप में हुई है।
तथा दूसरी पार्टी पिलर संख्या 615/15 पर पहुंच कर कुछ देर इंतजार करने के बाद देखा कि नेपाल से भारत की और तीन साइकिल आ रही है जिस पर कुछ सामान लदा हुआ था तीनों को रोककर चेक किया गया तो उसमें 274 पैकेट नेपाली गुटखा और 2 कुंटल छुहारा बरामद हुआ अभियुक्त की पहचान सरताज आलम पुत्र हनीफ उम्र लगभग 18 वर्ष हाशिम पुत्र निषाद उम्र लगभग 15 वर्ष इरफान अहमद पुत्र शाहिद और लगभग 17 वर्ष निवासी जमुनाहा वार्ड नंबर 15 बांके नेपाल के रूप में हुई है।
कमांडेंट ने बताया कि चाइनीज़ फेयर एंड लवली लिपस्टिक छुहारा और गुटखा को साइकिल और मोटरसाइकिल सहित सीज कर दिया गया है ।जिसकी कीमत लगभग 82000 आकी गई है अभियुक्त सहित सीज किए हुए सामान को कस्टम रूपईडीहा के सुपुर्द कर दिया गया है।