आशीष गुप्ता संवाददाता
रीडर टाइम्स
सण्डीला नगर पालिका परिषद सण्डीला द्वारा नगर के बरौनी क्रासिंग के पास व बांगरमऊ रोड पर लाखो की कीमत से शौचालय बनाये गए थे, जिसके बनने से उम्मीद थी कि आसपास के लोगो सहित राहगीरों को सहूलियत होगी। लेकिन नगर पालिका परिषद की ढिलाई और हीला हवाली के कारण शौचालय के उद्घाटन के बाद से उसमे ताले जड़ दिए गए जिससे राहत तो दूर शौचालय की साफ सफाई तक नही होती है। जिसके आस पास ही लोग मलमूत्र कर गए और जो अब दुर्गंध का कारण है। शौचालय में लगाई गई सीट भी महीनों से टूटी हुई पड़ी है। इस शौचालय के बनने और उद्घाटन के बाद से लगे तालो से साफ जाहिर है कि पालिका प्रशासन द्वारा टेंडर निकाल कर अपने खास ठेकेदारों को निजी लाभ दिए जाने के लिए ही शौचालय बनवाये थे। जिसका हाल जायजा लेने वाला भी अब कोई नही है। स्वच्छता मामलों में अव्वल रही सण्डीला नगर पालिका इस तरह भविष्य में अव्वल रह पाएगी ये निश्चित है।।