संवाददाता एच एन तिवाड़ी दौसा
रीडर टाइम्स
मथुरा, विश्व प्रसिद्ध ब्रज की होली को पिछली बार की तरह इस बार भी यादगार बनाने की मंशा के साथ ब्रज तीर्थ विकास परिषद रंगोत्सव की तैयारियों में जुट गया है। देश और दुनिया का आकर्षण बरसाना की लठामार होली के आयोजन की तैयारियों को लेकर ब्रज तीर्थ विकास परिषद में उपाध्यक्ष शैलाजकांत मिश्र ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। बरसाना के प्रमुख स्थलों की सजावट के साथ ही गोवर्धन ड्रेन की सफाई और बरसाना को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों को दुरुस्त करने की सभी विभागों की जिम्मेदारी सुनश्चित कर दी है और समय रहते सभी कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए हैं|सोमवार को एमवीडीए सभागार में रंगोत्सव के संबंध में आयोजित बैठक में ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष और सीईओ नागेंद्र प्रताप ने सभी विभागों के अधिकारियों को होली के क्रार्यक्रमों को लेकर तैयारियां शुरू करने के आदेश दिए। ब्रज में होली के कार्यकर्मो पर विस्तार से चर्चा करने के साथ ही तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की गई। मीटिंग में ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप ने बताया कि 03 मार्च को बरसाना में लड्डू होली, 04 को बरसाना ने लठामार होली, 05 को नंदगांव में लठामार होली और रावल गांव में लठामार होली, 06 मार्च को श्रीकृष्ण जन्मस्थान और वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं होली, 07 को गोकुल ने छड़ीमार होली और 09 मार्च को फालैन में जलती होली से पंडा निकलेगा।
09 मार्च को द्वारिकाधीश मन्दिर से होली का डोला नगर भ्रमण को जाएगा और 10 को द्वारिकाधीश मन्दिर में टेसू के फूलअबीर गुलाल की होली होगी। 10 को ही संपूर्ण मथुरा जनपद क्षेत्र में अबीर-गुलाल और रंग की होली, 11 को दाऊजी का हुरंगा, इसी दिन गांव मुखराई में चरकुला नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गांव जाब में हुरंगा आयोजित किया जाएगा।इस मौके पर तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलाजकांत मिश्र ने कहा कि इस बार भी पिछली बार की तरह रंगोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाना चाहिए, जिसे वर्षों तक लोग याद रखें। मिश्र ने लठामार होली एवं रंगोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग राधा बिहारी इंटर कॉलेज बरसाना में सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन करें, तीर्थ विकास परिषद ब्रज के मंदिरों की आकर्षण सजावट करें। लोक निर्माण विभाग बरसाना पहॅुचने के सभी रास्तों को ठीक करते हुए गढ्ढा मुक्त करें।अपर खंड आगरा नहर गोवर्धन ड्रेन के सफाई कार्य, मंदिर समिति लाडलीजी के मन्दिर की फूलों से सजावट, संस्कृति विभाग मंचीय कार्यक्रम, शोभा यात्रा, बच्चों की प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग रंगीली गली, प्रिया कुंड एवं अन्य प्रमुख स्थानों की सजावट, तीर्थ विकास परिषद एवं सांस्कृतिक विभाग लोकनृत्य समूहों को आमंत्रण करें, सूचना विभाग होर्डिंग्स और एलईडी की व्यवस्था करें, मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण रंगीली चौक पहुंचने वाले मार्गों, नाली मरम्मत एवं प्लास्टर तथा रंगाई पुताई का कार्य पूर्ण करें।