शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स
हग डे ,जिसे जादू की झप्पी भी कह जाता हैं|गले लगाकरअपने प्यार और मोहब्बत का इजहार और भी गहरा करते हैं|इन दिनों अपने प्यार को पाने के लिए बहुत से पापड़ बेलने पड़ते हैं|इस वीक का खुमार सबसे ज्यादा युवाओ में होता हैं यह महीना तो प्यार का हैं और अगर आप उदास हो तो आपको प्यार करने वाला जब आपको गले लगा ले तब तो फिर प्यार और भी बड़ जाता हैं|और चेहरे की उदासी पल भर में खतम हो जाती हैं|यह महीना प्यार और मोहब्बत का एहसास हैं|यह महीना अपनों को लगे लगाकर उसके दर्द को कम करने का एक जरिया हैं|परिवार में अगर किसी व्यक्ति को कोई मुसीबत हैं तो उसे गले लगा कर उसकी मुसीबत को कम करने कहता हैं तो वो एहसास बहुत अच्छा होता हैं|