शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स
मथुरा, नाबालिक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या करी और माँ की भी हालत गंभीर वेंटिलेटर पर पड़ी थी|अपनी बेटी के प्रेम के बीच पिता को गवानी पड़ी अपनी जान|बेटी ने अपनी माँ को भी नहीं छोड़ा यहाँ घटना को देखते हुए सभी लोग जब बीच-बचाव करने लगे तब लड़की ने अंजाम भुगतने की धमकी दी| माता-पिता की हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए नाबालिक बेटी ने अपने प्रेमी साथ कि दुर्घटना|मृतक के छोटे भाई ने मंगलवार शाम को घटना कि शकायत दर्ज कराई|उधर गंभीर हालत में पड़ी माँ वेंटिलेटर पर| पिता चेतराम को मृत घोषित कर दिया गया था|बेटी की हालत में सुधार आने से उसने बताया की पिता ने पहले माँ राजकुमारी को गोली मारी फिर उसे मारा भाई को गोली मारने जा रहे थे| तो उसने गंभीर हालत में पिता से बंदूक छीनकर पिता को गोली मार दिया|सूत्रों के मुताबिक चिकित्सक जानकारी से बेटी के शरीर से कोई गोली नहीं मिली| पुलिस की छानबीन से पता चला कि बेटी ने ही चेतराम को गोली मारी भाई ने भी यही बताया| मृतक चेतराम के भाई ओमप्रकाश का आरोप हैं कि भतीजी और उसके प्रेमी ने ही भाई-भाभी कि हत्या करी हैं|