संदीप प्रजापति
रीडर टाइम्स
यूपी सरकार ने अपना चौथा आम बजट पेश किया|वित्त मन्त्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया बजट|5 लाख, 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख रुपये का पेश हुआ बजट|साल 2019 में 4 लाख 79 हज़ार करोड़ का पेश हुए था बजट|पिछले साल से करीब 34 हज़ार करोड़ रुपए ज़्यादा है बजट|बजट में 10 हज़ार 967 करोड़ 87 लाख की नई योजनाएं|बजट में निवशीको के लिए एक बड़ी बात कही गई हैं| बजट बनाने की प्रक्रिया आमतौर पर सितम्बर से शुरू हो जाती हैं जो 6 महीने तक चलती हैंसंसद में बजट पेश हो जाने के बाद ही बजट प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को बाहर आने दिया जाता है।