सरकार का चौथा बजट अन्तिम बजट माना जाता है

 

संवाददाता संदीप प्रजापति

रीडर टाइम्स

अखिलेश यादव का बयान सरकार का चौथा बजट अन्तिम बजट माना जाता है

उत्तर प्रदेश की जो छवि पहले थी उसे इस सरकार ने बदला है आज उत्तर प्रदेश गोली और बोली से जाना जा रहा है माँ गंगा की जितनी सफाई हुई है वो दिखाई पड़ रही है बजट मे आज सबसे पहले लिखा है कि यहा गंगा यमुना है लेकिन दोनो का हाल बुरा हैकिसानो की आय कई बार दुगुना करनी की बात कही लेकिन अभी तक 1 गुना भी नही बढ़ी है इस सरकार ने किसी के लिये कुछ भी नही हुआ सरकार ने सभी को सिर्फ धोखा दिया है नौजवानो को नौकरी नही, शिक्षा विभाग मे 2 लाख भर्ती होनी चाहिये थी लेकिन नही हुई भर्ती सरकार को आज अपना काम बताना चाहिये था लेकिन वो नही बताया  पिछ्ले बजट मे जो कहा गया था वो तक अभी तक नही हुआ सरकार 22 करोड़ पेड़ कहा लगे है स्मार्ट सिटी कहा बने ये बताये मुख्यमंत्री स्मार्ट समझ कर सेल्फी भी ले लीयूपी मे सैनिक स्कूल , किसानो को बीज से लेकर कुछ भी नही किया सरकार ने किसानो के साथ छल किया उनका कर्ज माफ नही किया,किसानो ने आत्म हत्या करने के लिये मजबूर है