संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स
संडीला, हरदोई। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति हेतु लाइन बिछी हुई है किन्तु विभाग की लापरवाही के चलते लाइन की देख रेख ना होने से तार काफी नीचे तक लटक गए हैं जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।सरकार द्वारा नगरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं तथा काफी धनराशि भी खर्च की जा रही है बावजूद इसके सण्डीला नगर के मोहल्ला सुंबाबाग में लगे खंभों से विद्युत तार इतना लटक गए हैं कि लोग हाथ से पकड़ सकते हैं। इन मार्गों पर दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन भी गुजरते हैं। जब यह वाहन गुजरते हैं तो लोगो को तार डंडे आदि से उठाना पड़ता है नहीं तो वाहनों में छूने से करंट उतरने का डर बना रहता है। कई स्थानों पर आलम या है कि देखकर लगता ही नहीं कि बिजली के तार हैं या मकड़जाल। लोग अपनी सुविधानुसार पोल से तार बांधकर घरों में कनेक्शन कराते हैं लेकिन वह भूल जाते हैं कि उन्हें भी इसी रास्ते से निकलना है और हादसा किसी के साथ भी हो सकता है विद्युत विभाग की लापरवाही इतनी है कि वह इन तारों को सही करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। कई जगह तो केबिल बीच से टूटी होने के कारण बीच में जोड़ भी लगा हुआ है। धीरे धीरे जैसे ही गर्मी और बढ़ेगी यह तार और नीचे झुक जाते हैं। ऐसी स्थिति एचडीएफसी बैंक के पास की गली, नारायण दास गली तथा अन्य जगहों पर है लेकिन विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं है या जानबूझकर लापरवाही कर रहे हैं। विद्युत पोलों से झूलते तार हो सकता है बड़ा हादसा