रिपोर्ट – अमित पाण्डेय , रीडर टाइम्स

दिल्ली। आज यहाँ वाईडब्ल्यूसीए के कांटेंशिया सभागार में देश भर में स्वच्छ्ता मुहिम से जुड़ी अनेक उत्कृष्ट संस्थाओं और व्यक्तियों को सामाजिक संस्था नव प्रभात जन सेवा संस्थान द्वारा स्वच्छ्ता अग्रदूत और स्वच्छ्ता मित्र सम्मान से समानित किया गया। खचाखच भरे सभागार में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन के पश्चात युवा गायक श्री राजीव रंजन एवम् सुभासना ने स्वच्छ भारत अभियान पर अपने खूबसूरत गीत से कार्यक्रम का सुन्दर आगाज किया।

इससे पूर्व संस्था के सचिव श्री राज कु. दुबे द्वारा अतिथियों सर्वश्री विनोद बब्बर संपादक राष्ट्र किंकर,एवम हिंदी सेवी, डॉ पंकज के सिंह, प्रसिद्ध लेखक एवम सामाजिक कार्यकता, डा. एस के निगम अपर निदेशक पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड, भारत सरकार, गणेश कुमार , उपाध्यक्ष प्रतिनिधि व्यपार मंडल, उ.प्र. विनय कपूर, सुन्दर सोलंकी डिप्टी एडिटर,इंडिया न्यूज हरियाणा का स्वागत किया गया।

अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात श्री पंकज शर्मा दयाल के निर्देशन में अवलोकन थियेटर मंच द्वारा स्वच्छ्ता पर लघु नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति से सभागार तालियों से गूंज उठा। इस अवसर पर क्लीन मेरठ, फेंक मत गाड़ी से, नव ऊर्ज़ा युवा संस्था, पहल एक प्रयास, गार्बेज क्लीनिक, बरगद, दिव्या कुमारी जैन, डा. विजय कौशिक, सतीश चंद्र शर्मा, महताब खान चाँद, एसडीएमसी, प्रिशा बख्शी, विभा श्रीवास्तव, नीतू कुमारी, रीता कुमारी, मीरा सिंह, सरिता भाटिया, तारा सिंह, अखिलेश द्विवेदी अकेला और पूनम माटिया आदि व्यक्तियों तथा संस्थाओं को स्वच्छ्ता में उनकी उत्कृष्ट भागीदारी के लिए क्रमशः स्वच्छ्ता अग्रदूत तथा स्वच्छ्ता मित्र सम्मान प्रदान किया गया।
