नगर निगम को 300 रुपयों में खरीद लेता है एक दूकान चालक
लखनऊ नगर निगम को सिर्फ 300 रुपयों में मॉस दूकान चालक खरीद लेता हैं यह हम नहीं बल्कि बिना लाइसेंस के बेच रहे एक मॉस दूकान चालक ने खुद बताई यह मॉस दूकान चालक आसिफ कुरैशी जो की विकास नगर निवासी है जिसकी पहाड़पुर चौराहे के पास मॉस की दूकान है उसने 14 फ़रवरी को यह बात पत्रकार को बताई , और इसमें सिरह यही दुकानदार नहीं बल्कि ज़्यादा तर दूकानदार पैसा देते है और आसिफ कुरैशी का कहना है की जब सरकार लइसेंस रिन्यु नहीं कर रही है तो क्या करे, यह सिलसिला नगर निगम का आज से नहीं बल्कि तब से शुरू है जब से सरकार ने लइसेंस रिन्युअल करना बंद कर दिया था तब से आज भी नगर निगम कर्मचारी मॉस दूकान चालक से हर महीने , हफ्ते आकर रिश्वत लेते है लेकिन अब जल्द ही पुलिस और नगर निगम के आला अधिकारी अवैध वसूली और बिना लइसेंस मॉस दूकान चालक पे कार्यवाही करेगी ।