संवाददाता संजय कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स
दौसा में पशुधन भवन का लोकार्पण जैविक खेती व जैविक दूध के उत्पादन से परिवार का विकास संभव कटारिया दौसा। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि जैविक दूध के उत्पादन तथा जैविक खेती करने पर अधिक लाभ अर्जित किया जा सकता है क्षेत्र के व्यक्ति जैविक उत्पादन को अपनाएं तथा स्वयं के परिवार के क्षेत्र के विकास में योगदान दे सकते हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित उद्देश्य चिकित्सालय भवन का लोकार्पण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने यह बात कही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा गांव, किसानों पशुपालकों कों ले जा रहे हैं सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में पशुधन आजीविका का साधन है महिलाएं दूध बेचकर अपने घर का खर्च चलाती है बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाती है समारोह के दौरान मंत्री ने जिले की विधायकों की मांग पर पापड़दा , बेजूपाडा बड़ियाल कला में पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत करने की घोषणा की तथा जिला मुख्यालय पर शेड निर्माण के लिए 72 लाख रुपए की घोषणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि जिले के विकास को गति देने के लिए सभी जनप्रतिनिधि व नागरिक समन्वय के साथ काम करें विकास में महिलाओं की भागीदारी निभाने के प्रयास किए जा रहे हैं घूंघट प्रथा को बंद करने में सभी के योगदान की बात कही समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि जिला मुख्यालय पर 5 करोड़ की लागत से बने बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा का सभी सुविधाओं से युक्त राजस्थान जिला चिकित्सालय है जिसमें पशुओं के लिए सभी प्रकार के उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है पशुओं को भर्ती करने और पशुपालक ठहरने तथा पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था की गई है। दौसा में पशुधन भवन का लोकार्पण