संवाददाता एच एन तिवारी
रीडर टाइम्स
दौसा, कालाखोह निवासी रामावतार बैरवा ने जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंप कर सिकंदरा चौराहा पर आमजन व वाहन संचालकों को सड़क दुघर्टनाओं से बचाने के लिए पूर्व में लगी ट्रॉफिक संकेत बत्तियों को ठीक करवाने, रोड क्रॉसिंग चौराहे पर हाई स्पीड ब्रेकर लगवाने व गरीब परिवारों को उचित राशन सामग्री दिलवाने की मांग की है।बैरवा ने बताया कि सिकराय उपखण्ड के घनी आबादी क्षेत्र के सिकंदरा चौराहे पर आमजन व हल्के भारी वाहन संचालक चारों ओर से सड़क मार्ग में आवागमन के लिए रोड क्रॉसिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर बत्ती सिस्टम नहीं होने से आए दिन हादसे होते हैं। एक आंदोलन के दौरान बंद बत्तियां को पुलिस ने आज तक चालू नहीं किया है। उन्होंने बताया कि यहां पर हाई मास्ट मर्करी लाइट लगवाने एवं कालाखोह में नाथों की ढाणी से उम्मेद होटल तक के घुमावदार दुघर्टना सम्भावित क्षेत्र में सर्विस रोड निर्माण कार्य करवाने की भी मांग की है।इसी प्रकार उन्होंने बीपीएल एवं अन्त्यदयो परिवारों को प्रति माह प्रतिमाह 50 किलोग्राम गेहूं, 5 किलो चीनी, 10 किलो चावल, 2 किलो रिफाइण्ड सरसों का तेल व 5 किलो चने की दाम राशन सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है।