संवाददाता राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
* सामाजिक न्याय प्राप्त करने हेतु असमानताओं को दूर करना थीम पर‘ विधिक साक्षरता शिविरों का हुआ आयोजन
दौसा , राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशों की पालना में गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा की सचिव रेखा वधवा द्वारा विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर दौसा मुख्यालय पर लालसोट रोड पर लौहारों की कच्ची बस्ती में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, गरीबों व जरूरतमंद व्यतियों एवं ग्राम पंचायत गोठडा में मनरेगा के तहत कार्यरत महिला श्रमिकों तथा जिला कारागृह, दौसा में बंदियों के मध्य ‘‘सामाजिक न्याय प्राप्त करने हेतु असमानताओं को दूर करना थीम पर‘‘ विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया।आयोजित शिविरों में प्राधिकरण की सचिव रेखा वधवा उपस्थित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, महिलाओं व बंदियों को उनके संरक्षण एवं कल्याण के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। सचिव द्वारा नालसा द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए विधिक सेवा योजना, 2015 संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्तव्यों की जानकारी भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा लैंगिक न्याय व समानता के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। शिविरों में एन.सी.एल.पी. श्रम विभाग, दौसा के प्रोग्राम मैनेजर अब्दुल सईद एवं लेबर इंस्पेक्टर गोपालकृष्ण पालीवाल द्वारा भी श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं उक्त योजनाओं के तहत प्राप्त किये जाने वाले लाभों की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। जिला कारागृह, दौसा में आयोजित शिविर में पैनल अधिवक्ता उम्मेद सिंह गुर्जर भी उपस्थित रहे। उक्त शिविर के अतिरिक्त पैनल अधिवक्ता उम्मेद सिंह गुर्जर एवं एन.सी.एल.पी. श्रम विभाग, दौसा के प्रोग्राम मैनेजर अब्दुल सईद द्वारा पुलिस लाईन दौसा के पास कच्ची बस्ती में तथा अधिवक्ता श्री बसराम गुर्जर व सीताराम मीना द्वारा केन्द्रीय कारागृह श्यालावास में बंद बंदियों हेतु भी विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविरों के अलावा तालुका विधिक सेवा समिति, लालसोट, महवा, सिकराय व बांदीकुई में भी विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया।