संवाददाता विनोद गिरि
रीडर टाइम्स
बहराइच, थाना दरगाह शरीफ में तीन दिन पूर्व दिनांक 22 / 23 . 02 . 2020 की रात्रि वादी थी साबिर पुत्र भूल मोहम्मद निवासी धुमौजी नासिरगंज सोनवा श्रावस्ती की पुत्री का शव दरगाह परिसर में आम के बाग से बरामद हुआ था उक्त प्रकरण में थाना दरगाह शरीफ पर मु0अ0सं0102 / 2020 धारा 302 / 201 भादवि पंजीकृत हुआ था। उपरोक्त अभियोग की विवेचना प्रभारी निरी0 दरगाह शरीफ विनय कुमार सरोज के द्वारा की जा रही थी । चिकित्सिय प्रपत्र आदि साक्ष्य से धारा 376 भादवि व 5 / 6 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गई। इस प्रकरण में घटना के खुलासा हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के पर्वेक्षण में कुल 03 टीमें गठित की गई थी। घटना स्थल के निरीक्षण एवं दरगाह शरीफ परिसर में लगे समस्त सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन के पश्चात मंदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा गहन सरागरशी पतारशी के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि मोहम्मद रईस पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मकई दरवाजा सिंघापरासी थाना दरगाह शरीफ उक्त रात्रि में दरगाह शरीफ परिसर के अंदर संदिग्ध अवस्था में प्रवेश किया था उपरोक्त आधार पर गहन विवेचना की गई एवं पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर उक्त मोहम्मद रईस की तलाश की जा रही थी कि दिनांक 25 . 02 . 2020 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मद रईस रेलवे क्रासिंग अनारकली तालाब के पास मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरी0 विनय कुमार सरोज व पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर पहुँच कर मौके से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त से पूछताछ के पश्चात हत्या में प्रयुक्त चाकू उसके घर से बरामद किया गया। गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम| प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज , थाना दरगाह शरीफ ,जनपद बहराइच। व0उ0नि0 विजय कुमार सिंह,थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच। उ0नि0 सावन सिंह , थाना दरगाह शरीफ , जनपद बहराइच। उ0नि0 सौरभ सिंह , थाना दरगाह शरीफ , जनपद बहराइच।
का0 अमित कुमार , थाना दरगाह शरीफ , जनपद बहराइच। का0 विनय कुमार थाना दरगाह शरीफ ,जनपद बहराइच|