संवाददाता एच एन तिवारी
रीडर टाइम्स
दौसा, शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने तथा मरीजों कोअस्पताल जाने केआवागमन में कोई परेशानी नहीं को देखते हुए जिला अस्पताल के बाहर लाखों रुपए की लागत सेठे कराई फैशिंग (तारबंदी) को थड़ी व ठेले संचालकों ने तोड़कर वापस अतिक्रमण कर लिया है।इससे मरीजों को बाहर वाहन खड़े करने मेंं तथा एम्बुलेंस को अस्पताल परिसर में जाने में वापस परेशानी होने लगी है।गौरतलब है कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर परिषद ने लाखों रुपए की लागत से फैशिंग का निर्माण कराकर थडिय़ों व ठेलों को निर्धारित स्थानों पर लगाया था लेकिन बाद में नगर परिषद की उदासीनता के चलते थड़ी व संचालकों ने फैशिंग को तोड़कर फिर से अतिक्रमण कर लिया है। इससे परेशानी हो रही है।थड़ी व ठेले संचालकों ने तारबंदी तोड़कर किया अतिक्रमण हटाने का प्रयास विफल हुआ|