संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
व्यास बांदीकुई कृषि उपज मण्डी समिति प्रांगण मे आज एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कृषि प्रसस्करण ,कृषि व्यक्साय एंव कृषि निर्यात प्रोत्साहन शिविर का आयोजन सयुक्त कृषि निर्देशक कृषि विपणन विभाग जयपुर संजय कुमार व्यास की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ! इस दौरान सयुक्त निर्देशक संजय कुमार व्यास ने उपस्थित कृषको को सम्बोधित करते हुए किसानो को कृषि प्रसंस्करण इकाई लगाने पर मिलने वाले 50% अनुदान का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हे अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी !इस दौरान किसानो ने अपने विचार रखते हुए कहा कि किसान को अनुदान की नही पानी की जरुरत है ,यदि इस तरह के अनुदान की जगह सरकार पानी का समाधान करे तो कास्तकार स्वतः ही सक्षम हो जाएगा ! उन्होने कहा कि आज का व्यक्ति खाध पदार्थ के नाम पर अशुद्ध पदार्थ खा रहा है ! इस दौरान के०सी०मीणा अधिशाषी अभियन्ता विपण बोर्ड जयपुर ,महेन्द्र कुमार शर्मा मण्डी सचिव बांदीकुई ,कालूराम मीणा सहायक अभियन्ता दौसा ,मोहन महावर ,बंशीलाल मीणा कनिष्ठ अभियन्ता दौसा सहित काफी सख्या में काश्तकार मोजूद रहे|