संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
रेल विभाग द्वारा ढिगावडा बांदीकुई के दोहरीकरण का CRS रेलवे व DRM ने किया निरीक्षण बादीकुईं| कई वर्षों से चल रहा ढिगावडा बांदीकुई रेलमार्ग दोहरीकरण कार्य पूर्ण हो गया है।इस दौरान शेष रहे दोहरीकरण कार्य को पिछले कुछ समय से कार्य मे तेजी लाकर पूर्ण कर लिया गया है। रेलमार्ग दोहरीकरण का यह कार्य पूर्ण होने के बाद रेल विभाग के CRS R.K.Sharma व DRM जयपुर मजुंषा जैन सहित रेल विभाग के अधिकारीयो ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओ का जायजा लिया ।इस दौरान रेलवे के आला अधिकारी कर्मचारी मोजूद रहे ! उन्होने बांदीकुई स्टेशन पर हो रहे सम्पूर्ण निमार्ण कार्यो का जायजा लिया और दिशानिर्देश दिये !गौरतलब है रेलमार्ग दोहरीकरण का यह कार्य वर्षो से लंबित था ।अब रेल्वे बोर्ड से कार्य मे तेजी लाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश देने व पर्याप्त बजट आवंटित होने पर रेलमार्ग का यह कार्य पूर्ण हुआ है।जल्दी ही नए रेलमार्ग पर रेलों का संचालन शुरू किया जाएगा व इससे जयपुर दिल्ली रेलमार्ग पर ट्रेनों की गति में भी तेजी आएगी व समय की बचत होगी।