संवाददाता राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
* बीस सूत्री कार्यक्रम में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्व शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करे सीईओ
दौसा , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत ने कहा कि बीससूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्व शतप्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिये सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करे। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीससूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की द्वितीय स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुये जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यह बात कही। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को टीकाकरण व संस्थागत प्रसव के लक्ष्य समय पर अर्जित करने, एससीएसटी निगम , श्रम कल्याण विभाग को लक्ष्य समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होने बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अपील 2019 से जनवरी 2020 तक अर्जित प्रगति की समीक्षा करते हुये सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि पात्र व्यक्तियों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में समय से पूर्व लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करे। जिसमें परियोजना प्रबंधक, राजीविका विकास से विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूहों के गठन एवं उन्हें सहायता प्रदान करने के सम्बन्ध में, श्रम कल्याण अधिकारी से श्रम कल्याण विभाग द्वारा कृषि क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों एवं अन्य क्षेत्र में किये गये निरीक्षण करवाने व प्रगति बढाने के लिये सक्रिय रह कर कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिलाकलेक्ट्रेट लोकेश कुमार मीना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को टीकाकरण एवं संस्थानिक प्रसव में लक्ष्यों की शतप्रतिशत प्रगति अर्जित करने व चिकित्सा सुविधाओ में सुधार के निर्देश दिये। उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी केन्द्रों के व्यवस्थित संचालन करवाने , महिलाओं एवं बच्चों को समय पर पोषाहार उपलब्ध करवाने के लिय प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। इसी तरह जिले में कृषि पम्पसेटों के विद्युतीकरण के लक्ष्य पूर्ण करने तथा जलदाय विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जलगुणवत्ता समस्या वाले स्थानों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में कार्यवाहक मुख्य आयोजना अधिकारी सुखपाल मीना ने सभी बीस सूत्रों में अब तक अर्जित उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर सहायक उप वन संरक्षक पीयूष शर्मा, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता युगल किशोर मीना, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक शिल्पा गोखरू, सहायक निदेशक रामजी लाल मीना, डीपीएम फूल सिंह मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।