लखनऊ से संवाददाता सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स
राजधानी लखनऊ में आज नगर निगम के द्वारा हां लखनऊ नगर निगम द्वारा आयोजित पुष्प प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता-2020 का उदघाटन महापौर संयुक्ता भाटिया जी ने फीता काट कर किया ।इस अवसर पर महापौर जी ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए हुए विभिन्न प्रजाति के फूलों का अवलोकन किया एवं कर्मचारियों की उनके उत्कृष्ट काम की प्रशंसा की।इस अवसर पर बोलते हुए महापौर जी ने कहा कि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे लखनऊ के सभी पार्को में इस तरह के खूबसूरत फूल लगाने के लिए औरों को प्रेरित कर सकें।आगे उन्होंने यह भी कहा की लखनऊ के पार्कों को नगर निगम सौंदर्यीकरण कर वही के समाज द्वारा गठित समितियों को देगा और उसका रखरखाव वहीं की समितियां रखेंगी,जिससे नगर निगम का पैसा भी बचेगा एवं समाज की सहभागिता भी बढ़ेगी। कार्यक्रम का उदघाटन एवं स्वागत भाषण महानगर वार्ड के पार्षद शैलेन्द्र सिंह (बल्लू) ने दिया एवं समापन भाषण अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी ने दिया। इस अवसर पर कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता जी,पार्षद राजेश मालवीय जी,पार्षद राघवराम तिवारी जी,पार्षद हरिश्चन्द्र लोधी जी,अपर नगर आयुक्त राकेश यादव जी,उद्यान अधिकारी गंगाराम गौतम जी,जोनल अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव जी,अधिशाषी अभियंता मनीष अवस्थी जी सहित अन्य अधिकारी एवं जनमानस मौजूद रहे ।