संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड
रीडर टाइम्स
सिकराय ,भाजपा के नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष रतन तिवाड़ी ने शुक्रवार को ओलावृष्टि से प्रभावित सिकराय के दर्जनों गांवों का दौरा कर प्रभावित फसलों का जायजा लिया।किसानों की व्यथा सुन उनकी समस्याओं के समाधान करवाने का आश्वासन दिया।उन्होंने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सिकराय उपखण्ड अधिकारी हरिताभ आदित्य को मुख्यमंत्री के नाम किसानों के लिए मुआवजे व अन्य राहत भरी मांगो के लिए ज्ञापन सौप सरकार से इस विषय मे शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।इस मौके पर उनके साथ आलोक जैन, जैन,रामविलास मरियाडा,रमेश झारा,राजेश गौड़,दिनेश सैहना सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड
रीडर टाइम्स