संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाईम्स
• किसानों पर गिरे कुदरती कहर पर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल ने जताई चिंता,पीड़ित किसानों के साथ सोमवार को जयपुर कूच का ऐलान
लालसोट ,राजस्थान प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में गुरुवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई इस कुदरती कहर से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. सीएम अशोक गहलोत ने इस पर चिंता जताते हुए फसल खराब की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए है वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दुःख जाहिर करते हुए सरकार से जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने का आग्रह किया इसके साथ ही किसानों पर टूटे इस प्राकृतिक कहर पर सभी दलों के लगभग सभी दिग्गज नेता अन्नदाता के साथ खड़े होते नज़र आ रहे है।राज्यसभा सांसद किरोडीलाल मीणा ने कहा कि बे मौसम की इस बारिश ने अन्नदाता की उम्मीदों पर जो पानी फेरा है, मैं उस दुःख को भलीभांती समझ सकता हूं. सरकार से मेरा आग्रह है कि प्रभावित क्षेत्रों की तुरंत गिरदावरी कराकर पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करें आज रामगढ पचवारा एवं राहुवास तहसील सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों के दर्द को और अधिक बढ़ा दिया है ।प्रकृति की इस मार में ना सिर्फ खेतों में लहलहाती फसलों को नुकसान हुआ है, बल्कि पशुपालकों के मवेशियों एवं पक्षियों को भी काफी क्षति पहुंची है।डॉ किरोडी लाल मीणा ने कहा आज एक बार फिर कुदरत का कहर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि के रुप में दिखने को मिला है किसानों की लहराती फसलों पर प्रकृति के इस कोप ने बहुत नुकसान पहुंचाया है जो किसान भाईयों के लिए वज्रपात के समान है.सांसद ने कहा की किसान भाईयों की उम्मीदों को गहरा आघात पहुंचा है, मवेशियों को भी नुकसान पहुंचा है। राजस्थान सरकार को प्रभावित क्षेत्रों की तुरंत गिरदावरी कराकर पीड़ित किसान भाईयों को उचित मुआवजा प्रदान करना चाहिए.वहीं राज्यसभा सांसद डॉ.किरोडीलाल मीणा ने कहा कि सोमवार 9 मार्च को ओलावृष्टि मे पिढित किसानों के साथ राज्यसभा सांसद डॉ किरोडीलाल मीणा जयपुर कुच करेंगे एवं मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाईम्स