संवाददाता,अर्जुन वर्मा, रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स
छपिया गोण्डा, मनकापुर तहसील अंतर्गत गोरखपुर गोण्डा रेल प्रखंड छपिया के 12 शीशम के पेड़ चोरी मामले में स्टेशन अधीक्षक छपिया दिलीप कुमार वर्मा को बस्ती जिले की आर पी एफ टीम ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने स्वामी नारायण छपिया स्टेशन बिल्डिंग से मात्र 20 से 50 मीटर दूरी से कुल 12 शीशम के पेड़ के विशाल और अत्यंत पुराने पेड़ काट डाले और वहाँ कार्यरत रेलवे स्टेशन स्टाफ को भनक तक नही लगी |स्टेशन के आसपास के लोगो एवं कर्मचारियों के अनुसार दिन के समय ही पिछले सप्ताह ये सब पेड़ मिली भगत से काटे गए है। आर पी एफ बस्ती के निरीक्षक नरेंद्र यादव साथ स्टाफ ने मामले खुलासा कर एक अभियुक्त शिवम निवासी छपिया गोण्डा को दिनांक 17 फरवरी को गिरफ्तार कर सभी 12 पेड़ के बोटे स्टेशन से करीब 15 से 20 किमी दूर केशवनगर थाना खोडरे एवम हथनी खास मसकनवा से बरामद कर किया गया था l जांच क्रम में उक्त अपराध में स्टेशन अधीक्षक स्वामी नारायण छपिया के स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार वर्मा की सहभगिता पाए जाने पर मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है | उनकी गिरफ्तारी से मामले के सभी पहलू सामने आ गए है। जिसमें जल्दी ही कुछ और गिरफ्तारी हो सकती है। गिरफ्तार करने वाली टीम ए एस आई रवीन्द्र सिंह,हेड कॉन्स्टेबल उमेश सिंह, कांस्टेबल साहब सिंह,मोहम्मद इजहार,कुँवर विशाल सिंह,कुशलपाल सिंह,चंद्रमणि पांडेय टीम में रहे।