मेहंदीपुर बाला जी में होली पर उमड़ाआस्था का सैलाब,

 

 

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

होली का लक्खी मेला चढ़ा परवान पर,बालाजी के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर

दौसा , प्रदेश के दौसा जिले में स्थित प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में होली महोत्सव मनाने हेतु हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है।इससे मंदिर परिसर के आसपास समेत बाजारो में भी रौनक आ गई है। रविवार को स्वयंभू बालाजी महाराज के दर्शनार्थ लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।मंगला आरती में मंदिर के सामने दर्शनार्थियों की खचाखच भीड़ जमा हो गई।आरती लेने के बाद श्रध्दालु दर्शानार्थ कतारबद्ध हो गए।कई घंटे इंतजार के बाद जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने गर्भगृह पहुंचकर बालाजी महाराज के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।श्रद्धालुओं ने बालाजी को अर्जी,सवामणी का भोग लगाया तथा चोला चढ़ाकर,सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इसके बाद भैरवबाबा, प्रेतराज सरकार, सीताराम दरबार व समाधि वाले बाबा के दर्शन कर मनौती मांगी। भीड़ के चलते टोडाभीम रोड़ स्थित पुलिस चौकी से आगे तक तथा उदयपुरा क्षेत्र में हिसार वाली गली में लम्बी कतारें लग गई।इधर, महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बालाजी मंदिर प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया। वहीं दौसा क्षेत्र की पुलिस के माकूल इंतजामात देखे गए। इस दौरान मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा सादा वर्दी में में जवान तैनात किए हैं जो संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।वहीं बालाजी मंदिर के महंत किशोरपुरी महाराज ने मंदिर ट्रस्ट के गार्ड एवं सेवकों को श्रद्धालुओं की हरसंभव सेवा करने के निर्देश दे रखे हैं।जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है। इस अवसर पर होली महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को बालाजी की स्वयंभू प्रतिमा का सोने के चोले से विशेष श्रंगार होगा वहीं छप्पन भोग की झांकी भी सजाई जाएगी।इसके बाद आमजन व राष्ट्र की खुशहाली के लिए बालाजी की महाआरती होगी। इस दौरान श्रद्धालु महाआरती में भाग लेकर मंगल कामना करेंगे। होली महोत्सव मनाने हाथों में केसरिया पताका लिए दूर दूर से आ रहे है देशभर से बड़ी संख्या में पदयात्रियों के जत्थे हाथों में केसरिया निशान लेकर जयकारे लगाते हुए बालाजी धाम पहुंच रहे हैं। दर्जनों पदयात्राएं मंदिर पहुंचकर बालाजी को ध्वजा नारियलअर्पित कर मनौती मांग रहे हैं।वहीं श्रद्धालुओं के लिए दर्जन जगहों पर भण्डारों का आयोजन भी किया जा रहा है। डीजे पर भजनों की धुन पर बालाजी की भक्ती के रंग में रंगे श्रद्धालु नाचते-गाते श्रद्धालु बालाजी के दरबार में मत्था टेकने पंहुच रहे हैं।मन्दिर परिसर में किए जाने वाले होलिका दहन में हजारों श्रद्धालु लेंगे भाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम ब्रह्मलीन महंत गणेशपुरी महाराज की समाधि स्थल पर शुभ मुहुर्त में मन्दिर के महंत महाराज के निर्देशन में मंदिर ट्रस्ट के पुजारी मंत्र उच्चारण के साथ होलिका का दहन करंगे। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।