संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड
रीडर टाइम्स
दौसा ,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी 2 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान दाण्डी मार्च की वर्षगांठ 12 मार्च से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।इसके लिए ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन किया जायेगा। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समितियों की तरह प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों एवं कार्यक्रमों हेतु ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों, संबंधित विभागों के अधिकारियों, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा जन प्रतिनिधियों को सम्मिलित कर प्रत्येक ब्लॉक हेतु अलग अलग ब्लॉक स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश प्रदान किये हैं।उन्होने बताया कि प्रमुख शासन सचिव ने विभिन्न जिलों के लिये जिलेवार सूची में अंकित संयोजक एवं सहसंयोजक को शामिल कर ब्लॉक स्तरीय समितियों के अविलम्ब गठन के निर्देश भी प्रदान किये हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के संयोजक राजेश उदाला द्वारा ब्लॉक स्तरीय समितियों के गठन के तुरन्त पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ति वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2020 तक आयोजित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि इसमें प्रथम दिवस को प्रभात फेरी, सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं उद्वघाटन कार्यक्रम का आयोजन, द्वितीय दिवस को गांधी भजन,देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन, तृतीय दिवस को नुक्कड़ नाटक एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन,चतुर्थ दिवस को चित्रकला प्रतियोगिता एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन,पंचम दिवस को निबंध प्रतियोगिता एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, षष्ठम दिवस को भाषण, काव्य पाठ एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन तथा सातवें दिवस को महापुरूषों पर आधारित धरोहर प्रतियोगिता एवं सेमीनार का आयोजन किया जायेगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिये राज्य सरकार ने ब्लॉक स्तरीय संयोजक एवं सह संयोजक नियुक्त किये है। इनमें दौसा में मो आसिफ व द्वारकेश वशिष्ठ, लवाण में पिंटू सिंह मलारना, व उम्मेद सिंह गुर्जर,नांगल राजावतान में सुरेन्द्र कुमार सैनी व राम प्रसाद मीना,महवा में पुनीत तांबी बालाहेडी व विक्रम मीना सांथा,मंडावर में भूपेन्द्र शर्मा व देवी राम सैनी,सिकराय में मेघ राम मीना नांदरी व प्रभाती लाल सैनी बिन्दरवाडा, भाण्डारेज में खैराती लाल सैनी व रवि कुमार मीना बासना,बांदीकुई शहर में हनुमान चौधरी व अर्जुन सोनी अन्ना, बांदीकुई ग्रामीण में चतर सिंह बासडा व लक्ष्मीनारायण शर्मा अगावली तथा लालसोट ब्लांक में रवि मीना सोनड को संयोजक व घनश्याम गुर्जर को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है।उन्होने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित करवाना सुनिश्चित करे।