संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई, क्षेत्रीय विधायक बांदीकुई गजराज खटाना ने होली के अवसर पर प्रातः नई अनाज मंडी से लेकर बाजार में लोगो से मुलाकात कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी।इस दौरान लोगो ने साफे,मालाएं पहना व मिठाई खिलाकर विधायक का सम्मान किया ! विधायक ने नई अनाज मंडी के बाद विधुतेश्वर मन्दिर में पूजा अर्चना कर लोगों को रामा श्यामा करते हुए यात्रा प्रारम्भ की और उसके बाद रास्ते मे विधुतकर्मियों द्वारा भी उनका माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इसी तरह पूरे बाजार,पुरानी अनाज मंडी,सिकन्दरा रोड,अस्पताल रोड सहित सब्जी मण्डी में भी विधायक ने लोगों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान अनाज मंडी में मनोज जैन ,पूरणशर्मा सहित काफी लोगो ने माला व साफे पहनाएं ।इस अवसर पर काफी सख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।