संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई ,क्षेत्रीय विधायक गजराज खटाना नगर काग्रेस अध्यक्ष अशोक काठ इका नेता हरिमोहन माल व हमारे वरिष्ठ पत्रकार राकेश मिश्रा के साथ मिलकर पम्प हाउस तक पहुचे व बाण गंगा के पानी को पीकर तथा टँकी पर चढकर उसकी गुणवत्ता को देखा।विधायक खटाना ने जलदाय विभाग के कर्मचारियो से जलवितरण की सम्पूर्ण व्यवस्था की जानकारी ली और जल की कमी से जूझ रहे जलाभाव वाले क्षेत्रों में जल वितरण के निर्देश दिए ताकि जनता को राहत मिल स्केबम क्षेत्रीय विधायक इस दौरान पानी की समस्या को लेकर चिन्तित नजर आये ,उन्होंने कहा कि पानी कि समस्या के समाधान के लिए प्रयास जारी हैं तथा बोरिंगे खुदवा कर जल की उपलब्धता पर अनुसंधान किया जाएगा ताकि पानी की समस्या का समाधान किया जा सके।