संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
लालसोट ,लालसोट कस्बे समेत आस-पास के क्षेत्र में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।होली के मौके पर लालसोट कस्बे में लोगों का मेले जैसा माहौल रहा। पुलिस थाना अधिकारी अमित कुमार चौधरी की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कस्बे में पुलिस बल का जाब्ता मौजूद रहा वही कस्बे में कई स्थानों पर एवं थाना क्षेत्र में होलिका दहन किया गया। होली दहन का कार्यक्रम सायंकाल राजोली रोड पर पंडितो के सानिध्य में पूजा अर्चना कर किया गया व शुभ मुहूर्त पर होलिका दहन किया गया।होलिका दहन स्थल पर काफी संख्या में लोगों का हुजूम देखा गया। होली के अगले दिन रंगों का त्यौहार धुलंडी का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सात रंगी कलरों के साथ लालसोट कस्बे की जनता ने धुलंडी का आनन्द लिया। एक दूसरे पर रंगों की बौछार कर धुलंडी का आनन्द उठाया। देश मे विभिन्न रंगों की तरह सभी ने अमन और खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में डीजे की धुन पर गली मोहल्लो में होली खेलने वालो का जुलूस निकला एवं नन्हे-मुन्ने बालकों की प्रथम जन्मोत्सव पर ढूंढ महोत्सव का भी बड़ी धूमधाम के साथ आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने डीजे की धुन पर डांस कर मस्ती का आनंद लिया,और चाइना रंग का बहिष्कार कर अबीर गुलाल रंग बिरंगे कलर से होली खेली गई।