संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड
रीडर टाइम्स
सिकराय, जिले के सिकराय कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण के क्षेत्रों में होली का पर्व पूरे सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया ।इस दौरान लोंगो ने एक दूसरे को गुलाल व रंग लगाकर बधाइयां दी ।धुलण्डी के अवसर पर लोगो ने कस्बे के मुख्य बाजार में सर्व समाज के लोगों ने गुलाल से तिलक होली खेलकर जल बचाने का सन्देश दिया व एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं दी ।इस दौरान लोग दाऊजी मंदिर से नाचते गाते हुए पुराने तहसील भवन सहित कस्बे के प्रमुख मोहल्लों में होते हुए हिंगलाज मन्दिर तक ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर सिकराय तहसीलदार चिरंजीलाल शर्मा ने भी व्यापारियों व लोगों के साथ होली खेलकर सामाजिक सद्भाव की शपथ दिलाई ।लोगों में होली को लेकर एक अलग ही उत्साह व उमंग भाईचारा नजर आया।