अनिल मिश्रा ब्यूरो उन्नाव
रीडर टाइम्स
उन्नाव, जिले के सफीपुर तहसील क्षेत्र में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम में सभी कमरों का निरीक्षण किया। वृद्धाश्रम में निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बुजुर्गों का हाल-चाल जाना और उनको गुलाल लगाकर उनके साथ होली खेली।जिलाधिकारी ने बुजुर्गो को अपने हाथों से गुजिया और मिठाई खिलाई और वस्त्र बांटे। जिले के सबसे बड़े अधिकारी से मिलकर वृद्धाश्रम में मौजूद सभी बुजुर्गो के चेहरे खिल उठे।आश्रम में मौजूद बुजुर्गो ने बताया कि पहली बार जिले का इतना बड़ा अधिकारी हमसे मिलने आया और हमारे साथ होली खेली हमे मिठाई खिलाई और कपड़े भी दिए।जिलाधारिकारी के साथ समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया और संचालक एस यम पांडेय मौजूद रहे।जिला अधिकारी ने बुजुर्गो के साथ अपनेपन का व्यवहार किया| सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाय दी| बुजुर्ग भी बहुत उत्साहित हो गए व् जिला अधिकारी के साथ सब लोगो ने होली का आनंद लिया| गरीबो के साथ कोई ज्यादा समय नहीं बीतना चाहता हैं पर जिला अधिकारी ने गरीब बुजुर्ग
के साथ होली के पर्व की शुरुआत करी जिससे सब गरीबो बुजुर्ग के चेहरे खिल उठे|