संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड
रीडर टाइम्स
• राष्ट्रपिता के 150 वां जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में दाण्डी मार्च व सर्वधर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन
दौसा ,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में गुरूवार को दौसा ब्लॉक स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।कार्यक्रम के प्रारम्भ में नेहरू गार्डन से गांधी सर्किल तक दाण्डी मार्च का आयोजन किया गया तथा गांधी सर्किल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
उप जिला कलेक्टर पुस्कर कुमार मित्तल ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के आयोजन श्रंखला में 12 वीं दांडी यात्रा की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। नगर परिषद सभापति राजकुमार जायसवाल व जिला संयोजक राजेश उदाला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांधी सर्किल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा में प्रातः स्मरामि, राम-धुन जय बोलो सत धामों की, सरस्वती वंदना, क्रिश्चियन (ईसाई) धर्म प्रार्थना, गुरु वंदना, रामधुन, इस्लाम (मुस्लिम) धर्म प्रार्थना, जैन धर्म प्रार्थना (णमोकार मंत्र), वी शैल ओवरकम, हिंदू धर्म प्रार्थना (श्री राम स्तुति), हर देश में तू, भजन, सिख धर्म प्रार्थना एवं शांति पाठ भजन किये गये। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जिला संयोजक राजेश उदाला, विकास अधिकारी दौसा नाहर सिंह मीना, तहसीलदार दौसा सोनल मीणा , तहसीलदार लवाण भानूश्री ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दौसा राजाराम मीना, जिला सह संयोजक महेंद्र प्रधान लवाण, ब्लॉक संयोजक मोहम्मद आसिफ, साक्षरता कार्यक्रम प्रभारी महेश आचार्य, नगर परिषद के पार्षद एवं अधिकारीगण तथा शहर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।सर्वधर्म प्रार्थना सभा का संचालन महेश आचार्य ने किया।