संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
• पुलिस ने 909 भांग के पौधे किए जप्त एवं अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लालसोट /रामगढ पचवारा, जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुतलवास गांव मे गुरुवार को जिला पुलिस की विशेष टीम ने दौसा जिले में अवैध मादक पदार्थों को रोकथाम को लेकर बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से भांग की बड़े पैमाने पर पैदावार की जा रही खेती का भंडाफोड़ कर इलाका थाना कुंतलवास अवैध मादक पदार्थों के मुख्य अभियुक्त राम मीणा निवासी कुंतलवास को किया मौके से गिरफ्तार किया व अवैध रूप से उगाए गए बांध के 909 पौधे भी बरामद किए है ।पुलिस अधीक्षक जिला दोसा के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों से खेती पर जिले की दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए रामगढ थाना प्रभारी अशोक झाझरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठित अपराधों के विरुद्ध कार्यवाही एवं पूर्ण रोकथाम के लिए जिला विशेष टीम दौसा को अवैध रूप से नशीले एवं मादक पदार्थों के उत्पादन एवं तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही हेतु विशेष दिशा निर्देश प्रदान किए गए थे जिसके तहत 12 मार्च,गुरुवार को जिला विशेष टीम ने दौसा के रामगढ़ थाना क्षेत्र के तलवास में की जा रही अवैध मादक पदार्थ भांग की खेती का गोपनीय तरीके से आम सूचना संकलन कर पता लगाकर कार्यवाही करते हुए राम मीणा निवासी उतरवा द्वारा उसके किराए के खेत में अवैध रूप से उगाए गए भांग के 902 पौधे बरामद करते हुए अभियुक्त राम मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए अशोक जाजोरिया ने बताया कि खेत में गेहूं उगाए गए थे उसके बीच में डोले पर एक साइड में भांग के पौधे उगे थे जिस पर वहां पर मौजूद खेती करने वाले व्यक्ति को बुलाकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राम मीणा निवासी को तलवास होना बताया जिससे पौधों के बारे में जानकारी की गई तो बताया कि उक्त पौधे बांध के हैं और गेहूं की खेती के साथ-साथ इसमें खेती बड़ा मुनाफा कमाने के लिए करना बताया जिसमें पौधों की जांच की गई सुंघकर चेक किया तो पाया गया की पौधे भांग के है।जिसकी लाइसेंस भी नहीं होने पर अभियुक्त श्रीराम मीणा को मौके से गिरफ्तार किया एवं 909पौधे भांग के जब्त किए है।