संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड
रीडर टाइम्स
• कोरोना से लड़ाई के लिए तीन हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी उतरेंगे सीधे फील्ड में
दौसा ,दौसा जिले में कोरोना वायरस से सीधे लड़ाई के लिए अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तीन हजार से अधिक कर्मचारी और अधिकारी सीधे फील्ड में उतरेंगे ताकि आमजन को इस वायरस के अटैक से बचाया जा सके। इसके लिए सभी को 6 बैच बनाकर प्रशिक्षण की तैयारी कर ली गई है और यह प्रशिक्षण शनिवार, रविवार और सोमवार को पूर्ण कर लिया जाएगा। तीनों दिन राजकीय अवकाश के जरूर हैं, लेकिन विभाग पूरी मुस्तैदी से कोरोना के प्रति लड़ाई में आमजन के साथ खड़ा नजर आ रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी एम वर्मा ने बताया कि शनिवार से सोमवार तक सभी आशाओं, एएनएम, एलएचवी, स्टाफ नर्स, पीएचएस, एमओआईसी, बीपीएम, बीसीएमओ, र्नसिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रतिदिन दो बैच बनाए गए हैं ताकि जल्दी से जल्दी प्रशिक्षण पूरा कर इन्हें फील्ड में उतारा जा सके और आमजन कोरोना के प्रति जागरूक किया जा सके क्योंकि इस वायरस का उपचार संभव नहीं है, इसी लिए जागरूकता गतिवधियों पर फोकस कर आमजन को जागरूक करने पर जोर दिया जा रहा है ताकि उन्हें वायरस से बचाया जा सके। इस प्रशिक्षण का यह फायदा होगा कि हर गांव, हर ढाणी तक लोगों को कोरोना के लक्षण और बचाव के उपाय बताए जा सकेंगे। हालांकि विभाग सघन संपर्क अभियान के जरिये पहले ही जागरूकता गतिविधियां संचालित कर रहा है साथ ही 65 आरआरटी गठित की हुई हैं। इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉक और जिला स्तर पर टीमें गठित की हुई हैं। इसके अलावा अलग से 15 विभिन्न कमेटियां बनाकर स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। जिला चिकित्सालय और प्रत्येक सीएचसी पर आईसोलेशन वार्ड बनाए हुए हैं और खांसी-जुकाम-बुखार के मरीजों के लिए अस्पतालों में अलग से कक्ष बना उन्हीं में मरीजों की जांच और उपचार के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों प्रभारियों को निर्देशित किया हुआ है। डॉ वर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि और चिकित्सा विभाग का राज्य स्तर से प्रशिक्षित स्टाफ प्रशिक्षण देगा। यह प्रशिक्षण तीनों दिन ब्लॉक मुख्यालय पर जन सुनवाई केन्द्रों (जेएसके-डीओआईटी) पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया जाएगा। डॉ वर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर संपूर्ण प्रशिक्षण की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव गुप्ता और जिला आशा समन्वयक गणपत चौधरी को सौंपी गई है। इसके अलावा ब्लॉक लेवल पर बीसीएमओ, बीपीएम और ब्लॉक आशा फैसीलिटेटर की होगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण संपूर्ण राज्य में भी दिया जाएगा।