संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
लालसोट, जिले के उपखंड मुख्यालय पर लाल क्लब स्टेडियम के पास स्थित राशन विक्रेताओ की दुकान अधिकतर बंद रहने के कारण वार्डनिवासियों का गुस्सा फूट गया है |इस पर लोगों ने राशन की दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।इस अवसर पर राशन उपभोक्ताओं ने कहा कि राज्यसरकार द्वारा 1 तारीख से 15 तारीख तक राशन की दुकानें खोले रखकर राशन सामग्री वितरण करने के निर्देश दे रखे हैं मगर राशन विक्रेताओ की दुकान अधिकतर समय बंद रहने से राशन कार्ड धारकों को राशन सामग्री के लिए भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है।राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने कलेक्टर से मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है वही राशन कार्ड धारक शिवपाल गुर्जर ,जमीला बानो जरीना सहित अन्य लोगों ने कहा है कि मात्र 3 दिन ही राशन की दुकान खोलते हैं कभी बताते नही हैं,स्टॉक नहीं होंने व अंगूठा नहीं होने व पॉस मशीन खराब होने का बहाना बनाकर लोगों को राशन डीलर द्वारा भ्रमित किया जाता है। वार्ड 9 10, 11 के वासियों को राशन सामग्री के लिए भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है स्थिति यह है कि वार्ड में अधिकतर राशन कार्ड धारक मजदूरी कार्य पर जाते हैं ।जिन्हें अपना मजदूरी कार्य छोड़ कर राशन का सामान लेने के लिए राशन डीलर के यहां चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिसे उन लोगों को काम धंधा छोड़कर चक्कर काटने की मजबूरी बनी रहती है उन्होंने कलेक्टर से मामले की जांच करवाकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तथा राज्यसरकार के नियमों के अनुसार राशन कार्ड धारको को सुनिश्चित किए जाने की भी मांग की।वही राशन डीलरों का कहना है कि इस बार में बीपीएल कार्ड धारियों का स्टॉक नहीं आने की वजह से बीपीएल कार्ड को राशन सामग्री वितरित नहीं की गई।